
About me
रचनाकोश : नवोदित रचनाकारों की रचनाओं को एक जगह संकलित करने के उद्देश्य से आरम्भ की गई एक अव्यावसायिक, सामाजिक व स्वयंसेवी वेबसाइट है।
Feb, 2022 को रचनाकोश की शुरुआत जेआर बिश्नोई ‘अग्यार’ ने की, इसकी शुरुआत के पीछे उनका एक मात्र उद्देश्य नवोदित कवियों व लेखकों को प्रोत्साहित करना व उनकी रचनाओं को एक जगह संकलन करना है। वैसे देखे तो बहुत सी वेबसाइट जो हिन्दी साहित्य को समर्पित है,और अपनी अपनी जगह सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है उनका कार्य भी वाकई काबिले तारीफ है।
रचनाकोश का उद्देश्य सभी नवोदित रचनाकारों की रचनाओं को एक जगह लाकर एक बहुत बड़ा कोश तेयार करना है। कविताकोश जैसी प्रतिष्ठित वेबसाइट जिस पर बहुत से रचनाकारों की रचनाओं का संकलन किया गया है लेकिन नवोदित कवि जिनकी रचनाएँ अभी ज्यादा वजनदार नही है उनकी रचनाएँ या तो वेबसाइट धारकों द्वारा प्रकाशित नहीं की जाती है या वे अपनी रचनाएँ उन प्रतिष्ठित वेबसाइट पर भेज नहीं पाते हैं चाहे कारण कुछ भी रहे हो, लेकिन रचनाकोश उन रचनाओं को भी अपने कोश में स्थान देगा जो रचनाएँ कम वजनदार है, ओर नवोदित बेझिझक अपनी रचनाएँ यहाँ भेज सकतें है तथा सुझावों के माध्यम से अपनी रचनाओं को और बेहतर बना सकतें है।
संस्थापक – अग्यार ‘बिश्नोई’
शुरूआत – feb, 2022
पाठक वर्ग को इस वेबसाइट के माध्यम से पढ़ने योग्य नयी सामग्री उपलब्ध करवाना रचनाकोश का एक मकसद रहा है। और उन पाठकों के लिए तो बहुत खुशी की बात है कि जो पाठक आर्थिक मजबूरी के कारण नयी नयी किताबें खरीद कर नही पढ़ सकतें है, उनकों यहाँ पढ़ने योग्य सामग्री उपलब्ध रहेगी।